#Fatehabad #AjaySinghChautala #DevenderSinghBabli
फतेहाबाद में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बाद अब जेजेपी संरक्षक अजय सिंह चौटाला ने भी पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली द्वारा सरपंचों पर की गई टिप्पणी से तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने देवेंद्र बबली के बयान को निंदनीय भी कह दिया। फतेहाबाद में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे अजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी को एक ही लाठी से नही हांका जा सकता है।